MP : सीढ़ियों से गिरे CM शिवराज, बाल-बाल बचे, टला बड़ा हादसा

Ayushi
Published on:

भोपाल : बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारी के वहां आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम शिवराज (CM Shivraj Singh Chouhan) पहुंचे। ऐसे में जब वह प्रतिभोज कार्यक्रम के लिए निकले तो अचानक सीढ़ियों से उनका पैर फिसल गया। बताया जा रहा है कि इसका एक वीडियो सामने आया है।

इसमें साफ देखा जा सकता है कि सीएम शिवराज अचानक सीढ़ियों से फिसल गए। इस दौरान उनके साथ चल रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों चल रहे थे जैसे ही सीएम शिवराज गिरे तो उनके बीच हड़कंप मच गया। लेकिन तुरंत सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें उठा लिया था और वो कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए। सीएम शिवराज पूरी तरह स्वस्थ है।

Must Read : Cristiano Ronaldo के बेटे की मौत, ट्वीट कर कहा- दुःख की घड़ी में…

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री शिव प्रकाश के भतीजे के विवाह का प्रतिभोज काशीपुर के बाजपुर रोड स्थित एक बड़े  होटल में आयोजित किया गया जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल होने के लिए पहुंचे। आपको बता दे, इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के विधायक बेटे पंकज सिंह के साथ कई राजनीतिक हस्तियों ने शिकरत की।