न्यू लुक देने के चक्कर में ट्रोल हुई Rakhi Sawant, जाने पूरा मामला

Author Picture
By Shruti MehtaPublished On: April 15, 2022

राखी सावंत (Rakhi Sawant)  हमेशा ही ऐसा कुछ करती है जिससे वे सुर्ख़ियों में बनी रहती है। इस बार उन्होंने अपना डांस (Dance) करते हुए एक वीडियो (Video) शेयर किया है। इस वीडियो को देख कर राखी सावंत को लोग बुरी तरह से ट्रोल (Troll) कर रहें है। इस वीडियो का देख कर लोग रणबीर (Ranbir) और आलिया (Alia) की शादी से रिलेट (Relate) कर रहें है। जानिए क्या है पूरी बात।

Also Read – Alia-Ranbir की शादी के बाद Karan Johar ने शेयर की इमोशनल पोस्ट, कही ये बात

ट्रोल हुई राखी सावंत

राखी सावंत जबसे बॉलीवुड में आई है तब से ही वे हमेशा ऐसा कुछ न कुछ करती रहती है जिससे लोग उन्हें ट्रोल करते है। राखी सावंत सच में ही ड्रामा क्वीन है। वे हमेशा ही ऐसी कुछ भी हरकत करती रहती है। हर साल उन्हें बिग बॉस में बुलाया जाता है जिससे शो की टीआरपी एकदम से बढ़ जाती है। शो में भी वे ऐसा कुछ न कुछ ड्रामा करके घरवालों और दर्शकों को एंटरटेन करती रहती है। अब राखी सावंत ने एक वीडियो शेयर किया है जिसके कारण इंटरनेट पे वो वीडियो वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में राखी सावंत अपने आप को आदिवासी बता रहीं है। राखी सावंत के फैंस उनके इस वीडियो को देखने के बाद हैरान हो गए है। वीडियो को देखने के बाद से ही लोग उन्हें ट्रोल कर रहें हैं। लोगों का कहना है कि राखी सावंत को कुछ पता है नहीं आदिवासी की बारे में बस ऐसे ही नाटक कर रहीं है। वहीं कुछ लोग तो बोल रहे राखी ऐसी लग रही है जैसे वे रणबीर और आलिया की शादी में नाचने वाली हो।

Also Read – कंगना को शाहिद कपूर के साथ गुजारनी पड़ी थी रात, एक्ट्रेस ने किए बड़े खुलासे