हाथरस : हाथरस केस की ओर सियासत लगातार अपने कदम बढ़ा रही है. हालांकि सियासत अब तस इसमें नाकाम रही है, लेकिन अब विपक्ष ने इसमें सफ़लता पा ली है. प्रशासन ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रयंका गांधी सहित 5 लोगों को DND से हाथरस जाने की अनुमति दे दी है. राहुल और प्रियंका पीड़ित परिवार से मिलने के लिए DND से हाथरस के लिए रवाना हो चुके हैं. वहीं इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली. इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठियां भी बरसा दी.
बता दें कि इससे पहले दिल्ली से हाथरस के पीड़ित परिवार से मिलने के लिए निकलें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के काफ़िले को उत्तर प्रदेश पुलिस ने DND पर रोक लिया था. उनके साथ 35 कांग्रेस सांसद के साथ ही हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे. लेकिन पुलिस ने राहुल और प्रियंका के सहित महज 5 लोगों को ही हाथरस जाने की मंजूरी प्रदान की.
बता दें कि इससे पूर्व 1 अक्टूबर को भी राहुल-प्रियंका ने हाथरस की ओर कूच किया था, हालांकि उन्हें पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया था. इसके बाद भाई-बहन की जोड़ी खाली हाथ दिल्ली लूट गई थी. हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और आज फिर वे हाथरस के लिए निकलें. जहां उन्हें पीड़ित परिवार से मिलने की अनुमति प्रदान कर दी गई है.