Raid on Soya Plants : केंद्रीय जांच एजेंसी का MP और महाराष्ट्र के सोया प्लांटों पर छापा

Ayushi
Published:

Raid on Soya Plants : मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) और महाराष्ट्र (Maharastra) के सोया प्लांटों (Soya Plant) पर आज केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा छापा मारा गया है। बताया जा रहा है कि सोयाबीन तेल प्लांटों पर केंद्रीय जांच एजेंसी ने स्टॉक से अधिक माल रखने के कारण ये छापा मारा है। प्रदेश के देवास, शाजापुर और गुना के तीन सोया प्लांटों पर आज सुबह तड़के में छापेमारी की गई है।

Must read : जल्द MP में निकलेगी Patwari vacancy, इतने पदों पर होगी भर्ती

ऐसी खबर मिली थी कि मध्यप्रदेश के तीनों सोया प्लांटों में लिमिट से ज्यादा स्टॉक था जिसके चलते ये छापा मारा है और इन दिनों प्लांटों में अधिक से ज्यादा स्टॉक ही पाया गया। वहीं महाराष्ट्र में भी तेल का मात्रा से अधिक स्टाक मिलने की खबर मिली थी जिसके बाद भी राज्य शासन द्वारा कोई कार्यवाई नहीं की गई थी। दरअसल, खाद्य तेल के दाम नई ऊँचाई पर आ गया है ऐसे में आम उपभोक्ताओं को खाद्य तेल के ऊंचे दाम चुकाना पड़ रहे हैं।