हाथरस की बिटिया के लिए मंदिर पहुंचीं प्रियंका, प्रार्थना सभा में कहा- हम अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ेंगे

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : हाथरस की बिटिया को न्याय मिलें, हाथरस की पीड़िता को न्याय मिलें यह आवाज़ देश के कोने-कोने में गूंज रही है. विपक्ष भी इसे लेकर आवाज़ बुलंद कर रहा है. इसी सिलसिले में शुक्रवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में हाथरस की बिटिया के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस प्रार्थना सभा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी भी शामिल रहें.

हाथरस की बिटिया के लिए आयोजित की प्रार्थना सभा के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि, हम अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे. जबकि इसके ख़िलाफ़ आवाज़ और भी बुलंद करने की आवश्यकता है. बता दें कि इस दौरान सभा में मौजूद सभी लोगों ने हाथरस की बिटिया के लिए 2 मिनट का मौन रख उसे श्रद्धांजलि अर्पित की.

गुरुवार को हाथरस जाने से रोक दिए गए थे राहुल-प्रियंका

बता दें कि गुरुवार को दिल्ली से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा हाथरस के लिए निकले थे, हालांकि उन्हें ग्रेटर नोएडा के समीप ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने रोक लिया था. कोरोना को देखते हुए और हाथरस में लागू धारा 144 के कारण उन्हें जाने नहीं दिया गया. हालांकि इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच कड़ी मशक्कत जारी रही. लेकिन अंत में राहुल और प्रियंका को खाली हाथ ही वापस दिल्ली लौटना पड़ा.