महात्मा गांधी की 151वीं जयंती आज, PM मोदी ने दी श्रृद्धांजलि

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 2, 2020

आज महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती है, जिसके मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही आपको बता दें महात्मा गांधी के अलावा आज पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है, जिसके मौके पर पीएम ने उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

महात्मा गांधी की जयंती पर पीएम मोदी ने उन्हें याद करते हुए ट्विटर पर वीडियों पोस्ट किया और लिखा – हम गांधी जयंती पर प्यारे बापू को नमन करते हैं। उनके जीवन और महान विचारों से सीखने के लिए बहुत कुछ है। बापू के आदर्श हमें समृद्ध और करुण भारत बनाने में मार्गदर्शन करते रहेंगे।

इसके अलावा पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर उन्हें याद करते हुए लिखा – लाल बहादुर शास्त्री जी और थे लाल बहादुर शास्त्री जी विनम्र और अर्थी उन्होंने सादगी को महत्व दिया और हमारे देश राष्ट्र के कल्याण के लिए जिया हम उनकी जयंती पर उन्हें भारत के लिए किए गए हर काम के लिए कृतज्ञता की भावना के साथ याद करते हैं।