भदोही : योगी के यूपी पर कलंक पर कलंक, अब 14 वर्षीय मासूम के साथ हुई दर्दनाक घटना

Akanksha
Published on:

भदोही : उत्तर प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं लें रहे हैं. हर दिन एक नई दिल दहला देने वाली घटना यहां से सामने आ रही है. हाथरस की घटना से पूरा देश परिचित है. इसके बाद बलरामपुर में भी बलातकार की घटना को अंजाम दिया गया. जबकि अब उत्तर प्रदेश के ही भदोही से खून खौलने वाला मामला प्रकाश में आया है.

भदोही में एक मासूम सी बिटिया दरिंदों की हवस का शिकार बनी है. उम्र महज 14 वर्ष. मासूम बिटिया दलित वर्ग से संबंध रखती है. खेलने-कूदने की उम्र में न केवल दरिंदों के कारण बच्ची का बलातकार हुआ अब्ल्कि इसके बाद बची की हत्या भी कर दी गई. आरोप है कि रेप कर नाबालिग का सर कुचलकर उसे मौत के घात उतार दिया गया. यह दर्दनाक घटना भदोही के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र की की है.

बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की अपने घर से खेत की ओर शौच के लिए गई थी, जहां काफी समय बीतने के बाद जब वो घर नहीं आई तो इस पर परिवार ने उसकी तलाश की. खेत में बच्ची मृत पाई गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला. परिजनों के मुताबिक़, उन्हें इस मामले में शक है कि नाबालिग बिटिया का बलात्कार हुआ है और फिर उसकी हत्या कर दी गई. फ़िलहाल केस पुलिस के हाथों में है और जांच जारी है. इस केस की जांच में क्राइम ब्रांच भी सहयोग कर रही है. पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने इस केस में जानकारी देते हुए कहा कि, रेप और अन्य बिंदुओं पर जांच जारी है. रेप की पुष्टि पीएम रिपोर्ट के आधार पर ही हो सकेगी.