हाथरस : राहुल-प्रियंका खाली हाथ, F-1 गेस्ट हाउस से दिल्ली रवाना

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 1, 2020

हाथरस : हाथरस में हुई अमानवीय घटना से पूरे देश में आक्रोश है और हर कोई इस घटना की जमकर निंदा कर रहा है. इस मामले पर सियासत भी तेज हो गई है और विपक्ष लगातार सरकार को इस मुद्दे पर घेर रहाहै. इसी कड़ी में आज दिल्ली से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन एवं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने हाथरस की ओर कुछ किया. लेकिन ग्रेटर नोएडा के समीप ही पुलिस से उनका सामना हो गया. पुलिस ने दोनों नेताओं को हाथरस नहीं जाने दिया.

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और राहुल गांधी के साथ पैलिस की झड़प भी हुई. जहां जहां राहुल गांधी जमीन पर भी गिर पड़ें और कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इस दौरान चोट भी आई. इसके बाद पुलिस ने दोनों नेताओं को हिरासत में ले लिया और पुलिस राहुल एवं प्रियंका को F-1 गेस्ट हाउस ले गई.

कुछ देर F-1 गेस्ट हाउस में रूकने के बाद आखिरकार अब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को खाली हाथ ही दिल्ली के लिए रवाना होना पड़ा है. इस घटना पर फिलहाल पूरा विपक्ष योगी और मोदी सरकार के ख़िलाफ़ आर-पार के मूड में नजर आ रहा है.