हाथरस केस : सरकार पर भड़कीं सोनिया, कहा- जो हैवानियत हुई वह समाज पर कलंक

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 30, 2020

नई दिल्ली : हाथरस में 19 वर्षीय बिटिया के साथ जो कृत्य हुआ है, उसकी पूरा देश कड़े शब्दों में निंदा कर रहा है. पक्ष-विपक्ष सभी ने इस घटना को बेहद शर्मनाक करार दिया है. वहीं अब मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना पर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपनी बात रखी है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस द्वारा एक ट्वीट किया गया है. जहां सोनिया ने इस घटना को समाज के लिए कलंक बताया और साथ ही सरकार पर भी हमला बोला.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने सोनिया गांधी के हवाले से लिखा कि, हाथरस में मासूम लड़की के साथ जो हैवानियत हुई, वो हमारे समाज पर कलंक है. हाथरस की निर्भया की मृत्यु नहीं हुई है, उसे मारा गया है- एक निष्ठुर सरकार द्वारा, उसके प्रशासन द्वारा, उत्तरप्रदेश सरकार की उपेक्षा द्वारा.

सोनिया ने कहा कि, क्या लड़की होना गुनाह है. हम मजबूती के साथ पीड़िता के परिवार के लिए खड़े हैं. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमलावर होते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, सरकार ने मामला दबाने का प्रयास किया है. पीड़िता को समय के साथ सही इलाज नहीं मिला.

बता दें कि 14 सितंबर को हाथरस में पीड़िता के साथ कथित रूप से 4 दरिंदों ने दुष्कर्म किया था और उसका गला भी दबाया गया था. पिछले कई दिनों से पीड़िता का अस्पताल में इलाज जारी था, हालांकि मंगलवार सुबह पीड़िता ने दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में दम तोड़ दिया.