इंदौर में पदस्थ तहसीलदार श्रीकांत शर्मा का निधन, पड़ा दिल का दौरा

Pinal Patidar
Published:

इंदौर। इंदौर में पदस्थ तहसीलदार श्रीकांत शर्मा का निधन हो गया है. बताया जा रहा है की दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी हालत बिगड़ी और उनका निधन हो गया. हमेशा की तरह वो अपने काम में व्यस्त थे, वह कल रात तक संकुल में अपनी ड्यूटी निभा रहे थे. सुबह भोपाल बच्चे के मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिये गए थे, वही अटेक आया और निधन हुआ. अंतिम संस्कार कल इंदोर में किया जाएगा, अभी उनका पार्थिव देह भोपाल से इंदोर लाया जाएगा.

Must Read- ज्योतिषाचार्य अमर त्रिवेदी डब्बावाला की भविष्यवाणी, भारत में नहीं पड़ेगा कोरोना की चौथी लहर का प्रभाव

सहृदय नम्र स्वभाव की पहचान रखने वाले तहसीलदार श्रीकांत शर्मा बेटे के प्रवेश को लेकर भोपाल गए थे उन्हे अचानक ही अटैक आ गया. अस्पताल जाने तक वे दुनिया को छोड चुके थे. सूचना मिलते ही तत्काल एडीएम पवन जैन ने तहसीलदार बजरंग बहादुर को भोपाल रवाना किया. शर्मा गत माह ही इदौर पदस्थ हुए थे. वे वर्तमान मे भू अभिलेख शाखा का प्रभार संभाल रहे थे.