अप्रैल महीने (April Month) में कई दिलचस्प और मजेदार वेब सीरीज (Web Series) आ रहीं है। अप्रैल (April Month) का महीना सभी दर्शकों के लिए मनोरंजन (Entertainment) से भरा हुआ है। इस महीने में कई फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज (Web Series) भी आ रही है। अप्रैल महीने में सिनेमाघरों में केजीएफ चैप्टर 2, हीरोपंती 2, रनवे 34 और जरसी जैसी बड़ी फिल्मे आ रहीं हैं, वैसे ही OTT प्लेटफॉर्म (Platform) पर भी कई बॉलीवुड (Bollywood) और हॉलीवुड (Hollywood) की दिलचस्प फिल्में और वेब सीरीज (Web Series) रिलीज हो रही है। तो चलिए जानते है किस प्लेटफॉर्म (Platform) पर कौन सी सीरीज आ रहीं है।
1 अप्रैल को स्पोर्ट्स पर बनी फिल्म कौन प्रवीन ताम्बे? डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े अहम किरदार निभा रहे है। फिल्म के डायरेक्टर जयप्रद देसाई है। इसी के साथ राधे श्याम तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी। सिनेमाघरों में रिलीज होने के ठीक 21 दिन बाद OTT प्लेटफॉर्म पर आ रही है।
Also Read – Lipstick को लंबे समय तक टिकाने के लिए अपनाएं ये
7 अप्रैल को फेमस वेब सीरीज गुल्लक का तीसरा सीजन सोनी लिव पर रिलीज होगा। गुल्लक का पहला सीजन 2019 में आया था। गीतांजलि कुलकर्णी, जमील खान और हर्ष मायर मुख्य किरदार निभा रहे है और इसी के साथ अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निमरत कौर की दसवीं नेटफ्लिक्स पर आएगी। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन को जेल हो जाती है और जेल से ही वो दसवीं देने की ठानता है। यामी जेल अधिकारी का रोल प्ले कर रही है। वहीं, निमरत कौर अभिषेक की पत्नी बनी है।
8 अप्रैल को अभय का तीसरा सीजन जी 5 पर आएगा। केन घोष के निर्देशन में बनी यह एक क्राइम-थ्रिलर सीरीज है। इस सीजन में तनुज विरवानी, दिव्या अग्रवाल, विजय राज और राहुल देव के साथ आशा नेगी और निधि सिंह इस बार अहम किरदार में नजर आएंगे। बता दें हिंदी भाषा के साथ तमिल और तेलुगु में भी आएगी। वहीं, 8 अप्रैल को अंग्रेजी स्पाई फिल्म द किंग्समैन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी और हिंदी भाषा में ही आएगी। 2021 में यह सिनेमाघरों में रिलीज हो गई थी। ऑल द ओल्ड नाइव्स अंग्रेजी फिल्म अमेज़ॉन प्राइम पर आएगी। यह फिल्म दो स्पाई एजेंटों के बीच होने वाली लड़ाई के ऊपर बनी है।
14 अप्रैल को सोनी लिव पर कन्नड़ फिल्म जेम्स स्ट्रीम होगी। बताया जा रहा है कि यह फिल्म कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार की आखिरी फिल्म होगी क्यूंकि पिछले साल उनकी मृत्यु हो गई थी। प्रिया आनंद फीमेल रोल प्ले कर रही है। चेतन कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म कन्नड़ के अलावा तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी भाषा में भी आएगी।
माई वेब सीरीज 15 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह एक क्राइम थ्रिलर पर बेस्ड सीरीज है। साक्षी तंवर इसमें लिड रोल में है, जो एक मां का किरदार निभा रही है जिसे अपनी बेटी के कातिलों की खोज है। इस चीज़ के लिए उसे धमकाया भी जाता है लेकिन वो हिम्मत नहीं हारती। बेटी का रोल वामिका गब्बी निभा रही है।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्पेशल सीरीज अनुपमा- नमस्ते अमेरिका 25 अप्रैल को आ रही है। स्टार प्लस पर आने वाले टीवी सीरियल अनुपमा पर बना यह एक स्पिन ऑफ शो है। यह टीवी पर नहीं सिर्फ OTT पर ही आएगा। इसमें अनुपमा की ज़िंदगी का वो हिस्सा दिखाएंगे जो अभी तक टीवी पर नहीं दिखाया है। रूपा गांगुली अनुपमा का रोल प्ले करती है।
Also Read – अब सिनेमाघरों में हर हफ्ते मचेगी हलचल, अप्रैल में रिलीज हो रही ये बड़ी फिल्में