पुरुषोत्तम शर्मा पर बड़ी कार्रवाई कर सकता है महिला आयोग, लिया संज्ञान

Share on:

भोपाल। डीजी पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटने के मामले महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने मामले की निंदा की है। उन्होंने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

शोभा ओझा ने कहा कि शिवराज सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। जब डीजी की पत्नी ही खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं तो प्रदेश की महिलाओं की स्थिति का अंदाजा लगाया सकता है। आयोग ने स्वयं संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

गौरतलब है कि पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद भोपाल के स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा को पद से हटा दिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वरिष्ठ आइपीएस अफसर अपनी पत्नी को जमीन पर गिरा कर बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।

पुरुषोत्तम शर्मा के आईआरएस बेटे ने इस घटना की जानकारी गृहमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी को देते हुए पिता के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है। हालांकि अभी डीजीपी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है।