कृषि बिल पर बवाल, दिल्ली में राजपथ पर ट्रैक्टर में लगाई आग

Akanksha
Published on:
protest farm bill

 

नई दिल्ली: किसानों और राजनीतिक दलों के विरोध के बीच कृषि बिल पर राष्ट्रपति ने सहमती दे दी है। राष्ट्रपति की सहमती के बाद भी सोमवार को देशभर में इस बिल को लेकर प्रदर्शन जारी है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज धरने पर भी बैठेंगे। इसके अलावा दिल्ली में भी इस बिल के खिलाफ किसान और राजनीतिक दल सड़कों पर हैं।

LIVE UPDATES

पंजाब में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध जारी है।

कर्नाटक में किसानों का बंद

कर्नाटक में आज किसानों ने फिर बंद बुलाया है। इस दौरान सोमवार सुबह शिवमोगा में ट्रैफिक सामान्य दिखा।

राजपथ के पास ट्रेक्टर में लगाई आग

इधर, कृषि बिल के विरोध में दिल्ली में राजपथ के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रेक्टर में आग लगा दी। ये लोग ट्रैक्टर को इंडिया गेट के पास लाकर प्रदर्शन कर रहे थे। मौके पर दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड ने पहुंच कर आग पर काबू पाया।