निगम द्वारा बकाया किराया राशि होने पर 2 दुकानें सील

Shivani Rathore
Updated:

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार अपर आयुक्त श्री एसकृष्ण चैतन्य द्वारा निगम के मार्केट व दुकानो पर राजस्व बकाया करने के साथ ही दुकाने सील करने के मार्केट विभाग के समस्त सहायक राजस्व अधिकारी व अधिकारियो को निर्देश दिये गये।

अपर आयुक्त श्री चैतन्य द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में मार्केट विभाग के सहायक राजस्व अधिकारी श्री जितेन्द्र पाण्डे द्वारा धरमपाल प्रभुदास 118 ए पालिका प्लाजा द्वितीय चरण पर 26350 बकाया होने पर दुकान सील की गई एवं सत्येन्द्र 6 पालिका प्लाजा द्वितीय चरण पर 14816 बकाया होने पर दुकान सील की गई।

इसके साथ ही सहायक राजस्व अधिकारी श्री पांडे द्वारा पालिका प्लाजा के बकायादार अन्य दुकानदारो पर कार्यवाही करने पर तत्काल मौके पर राशि जमा कराने की कार्यवाही की गई।