सोने की कीमत में लगातार चौथे दिन दर्ज हुई बढ़ोतरी, चांदी पहुंची 2124 के स्तर पर

Share on:

नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में चांदी की कीमत में कुछ दिन से कमजोरी देखने को मिल रही थी। बता दे कि, आज लगातार चौथे दिन सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिल्ली सराफा बाजार में शुक्रवार को सोना 324 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ है। साथ ही आज चांदी की कीमतों में भी 2124 रुपये तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वही, वर्ल्ड रेट में सोना तेजी के साथ 1,873 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 23.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर सपाट रही।

वही, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनलिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ‘दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाले स्पॉट गोल्ड का भाव 324 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है। यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकवाली को दर्शाता है। सोने की कीमतों में गुरुवार शाम के सत्र से रिकवरी देखी गई है। उन्होंने कहा कि, ‘पिछले महीने 7 अगस्त को सोने ने वायदा बाजार में अपना उच्चतम स्तर यानी ऑल टाइम हाई छुआ था और प्रति 10 ग्राम की कीमत 56,200 रुपये हो गई थी।’

वहीं आज सोने ने 49,725 रुपये प्रति 10 ग्राम का न्यूनतम स्तर पर है। मतलब तब से लेकर अब तक सोने की दरों में लगभग 6,475 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। चांदी की नई कीमतें शुक्रवार को चांदी की कीमतों में भी बड़ी तेज़ी दर्ज की गई।

सोने की नई कीमतें वैश्विक बाजार में कमजोरी के बाद राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार 324 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 50,824 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,873 डॉलर प्रति आउंस रहा।