राणा पर फिर ED ने कसा शिकंजा, लंदन स्थित 127 करोड़ रु की संपत्ति जब्त

Akanksha
Updated:

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राणा कपूर पर शिकंजा कसते हुए उन्हें एक और बड़ा झटका दिया है. ख़बर आई है कि ED ने राणा की लंदन स्थित संपत्ति को जब्त कर लिया है. जिसकी कीमत 127 करोड़ रुपये बताई जा रही है. कपूर ने यह संपत्ति लगभग 93 करोड़ रुपये में खरीदी थी. यह संपत्ति डीओआईटी क्रिएशंस जर्सी लिमिटेड के नाम से पंजीकृत है. साल 2017 में इसे खरीदा गया था.

बात दें कि ED यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर पर लगातार शिकंजा कस रही है. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा इससे पहले राणा की 2,203 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क कर चुकी है. राणा पर ED ने यह बड़ा एक्शन
धन शोधन रोधक कानून (पीएमएलए) के तहत लिया था.

जानिए क्या है मामला ?

यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर पिछले लंबे समय से चर्चाओं में चल रहे हैं. वे बीते दिनों उस समय एकाएक चर्चाओं में आए थे जब उन पर आरोप लगा था कि लगभग 4,300 करोड़ रुपये की अपराध की कमाई में उन्होंने हेर-फेर किया है. राणा के सहित उनके परिवार पर भी इस तरह के आरोप लगे थे. इसके बाद राणा कपूर को NIA (केंद्रीय जांच एजेंसी) ने गिरफ्तार कर लिया था.