IAS अधिकारी नियाज खान के समर्थन में आई कांग्रेस, ट्वीट का खुलकर किया समर्थन

Pinal Patidar
Published on:

कांग्रेस IAS अधिकारी नियाज खान के समर्थन में आ गई है। दरअसल, कांग्रेस ने नियाज खान के ट्वीट का खुलकर समर्थन किया है। इसी के चलते कांग्रेस नेता के.के. मिश्रा का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, नियाज खान एक विचारक लेखक और अधिकारी है, साथ ही उन्होंने ट्वीट पर अभिमत भी दिया है। इसके अलावा के.के. मिश्रा ने कहा, नियाज खान ने अपने विवेक का परिचय दिया है उनका स्वागत करना चाहिए।

https://twitter.com/saifasa/status/1505475920013889539

इसके अलावा जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस मीडिया विभाग के महामंत्री के.के.मिश्रा ने मंत्री विश्वास सारंग पर भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा, विश्वास सारंग एक IAS अधिकारी को हैसियत दिखाने वाले कौन है, इस धरती पर पैदा हुआ कोई भी इंसान कीड़ा मकौड़ा नही है।

Also Read – इस फिल्म की शूटिंग के लिए भोपाल पहुंचे Akshay Kumar, नेशनल फिल्म फेस्टिवल का करेंगे शुभारंभ

बीजेपी के संविधान मुस्लिम कीड़े मकौडे हो सकते है। इसके अलावा आगे उन्होंने कहा, बीजेपी नेता सिनेमाघरों के बहार गेटकीपर बनकर काम कर रहे है। इनकी क्या हैसियत थी, नियाज खान सट्टा जुआ नही खिलवा रहे है। जानकरी के लिए बता दें IAS अधिकारी नियाज खान ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर ट्वीट किया था।

Also Read – Breaking News : चीन के गुआंग्शी में बड़ा प्लेन हादसा, Boeing 737 हुआ क्रैश