हवाई सफर करने वालों के लिए आई बुरी खबर, अब इस नियम में बदलाव

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 24, 2020
airplane

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच सरकार ने हवाई यात्रा के लिए मंजूरी तो दे दी है लेकिन अब हवाई सफर करने वाले लोगों को एक बुरी खबर सुनने में आ सकती है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो अब हवाई यात्रा के दौरान यात्री ज्यादा सामान नहीं ले जा सकेंगे।

इस पर अब नया नियम सरकार की ओर से आ रहा है। दरअसल बताया जा रहा है कि नागर विमानन मंत्रालय ने विमानन कंपनियों को घरेलू यात्री उड़ानों के लिए सामान की सीमा तय करने की अनुमति दे दी है। इस बात की जानकारी एक आधिकारिक आदेश के दौरान सामने आई है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के खतरे को देखते हुए सरकार ने पूरे देशभर में 2 महीने से भी ज्यादा समय तक के लिए सख्त लाॅकडाउन लगा दिया था ऐसे में हवाई सेवा भी बंद कर दी गई थी। हालांकि बाद में 25 मई को घरेलू यात्री उड़ान सेवा बहाल की गई।

इस समय मंत्रालय ने कहा था कि प्रत्येक यात्री को केवल एक चेक-इन बैग और हाथ से उठाने लायक एक बैग लेकर विमान में जाने की अनुमति होगी। लेकिन अब 23 सितंबर 2020 को जारी हुए एक आदेश में कहा कि विमानन कंपनियां अपनी नीति के तहत सामान की सीमा तय कर सकती हैं।