Budget Session 2022 LIVE: आज यानी सोमवार 14 मार्च से संसद के बजट सत्र क दूसरा चरण शुरू हो गया है. बता दें कि, विधानसभा चुनावों में भाजपा ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते 5 राज्यों में बहुमत हासिल की है. इस जीत का उत्साह लोकसभा में भी देखा जा रहा है. बता दें कि, आज सत्र के पहले दिन ही कई विपक्षी नेताओं नेताओं को नोटिस दिए गए हैं और कई मुद्दों पर चर्चा की मांग भी उठाई है. वहीं, कुछ नेताओं ने रूस-यूक्रेन के मुद्दों को लेकर भी चर्चा की मांग की है. बता दें कि, मंगलवार को दोनों सदनों में जयशंकर बयान जारी करेंगे।
LIVE UPDATES: राजयसभा में शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शून्यकाल प्रस्तुत किया।
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में इतिहास रचने जा रही है। वहीं काफी जश्न का माहौल भी नजर आया। एक बार फिर बीजेपी ने उत्तरप्रदेश सहित 4 राज्यों में अपना बड़ी जीत हासिल की है। केवल पंजाब में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस का सफाया करते हुए अपनी जीत हासिल की है. इसके अलावा मणिपुर में भी बीजेपी कांग्रेस से आगे निकलती नजर आ रही है। वहीं गोवा में भी दिलचस्प लड़ाई देखने को मिली थी.