भारतीय रक्षा मंत्रालय ने मानी गलती, “तकनीकी खराबी” की वजह से पाकिस्तान में गिरी मिसाइल

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: March 11, 2022

भारत की ओर से पाकिस्तान के क्षेत्र में मिसाइल दागे जाने को लेकर अब बड़ा बयान सामने आया हैं दरअसल पाकिस्तान के एक रक्षा अधिकारी ने दावा किया था कि “9 मार्च को शाम लगभग 6:43 बजे पाकिस्तान वायु सेना के एयर डिफेन्स सिस्टम ने भारतीय क्षेत्र के अंदर हाई स्पीड से उड़ने वाली एक वस्तु को डिटेक्ट किया. और वह वस्तु अचानक पाकिस्तानी क्षेत्र की ओर बढ़ने लग गई फिर उसने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया और अंततः शाम 6:50 बजे मियां चन्नू क्षेत्र में लैंड कर गई ”

अब इसे लेकर भारतीय रक्षा मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई कि “तकनीकी खराबी” की वजह से ये घटना हुई हैं और इसे लेकर दुःख भी जताया गया रक्षा मंत्रालय द्वारा दिए गए बयान में कहा गया हैं कि एक भारतीय मिसाइल पाकिस्तान के एक क्षेत्र में लैंड हुई हैं ये घटना अत्यधिक खेदजनक है, लेकिन राहत की बात यह है कि दुर्घटना के कारण किसी भी प्रकार का जान माल का नुकसान नहीं हुआ हैं”

must read: Karan Kundrra-Tejasswi Prakash का हुआ रोका! Video Viral

आगे कहा गया कि नियमित रखरखाव के चलते, एक तकनीकी खराबी की वजह से मिसाइल की आकस्मिक फायरिंग हो गई और पाकिस्तान के एक क्षेत्र में लैंड हो गई। हालांकि भारत सरकार की तरफ से कहा गया हैं कि हमने इस मसले को गंभीरता से लिया है साथ ही इस पर एक हाई लेवल कोर्ट ऑफ इनक्वायरी का आदेश भी जारी कर दिया है।”