MP

कृषि बिल : सरकार का खेल बिगाड़ने के मूड में कांग्रेस, सोनिया ने सोमवार को बुलाई बैठक

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 19, 2020

नई दिल्ली : कृषि बिल को लेकर कांग्रेस आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रही है. इसे लेकर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को बैठक बुलाई है. उम्मीद है कि इस दौरान बैठक में सोनिया सभी कार्यकर्ताओं के सामने न्यू फॉर्म बिल को लेकर अपनी बात रखेंगी. सोनिया ने पार्टी के सभी महासचिवों, प्रदेश यूनिट इंचार्ज और कमेटी के सदस्यों को बैठक में बुलाया है.

बता दें कि कांग्रेस सरकार के ख़िलाफ़ जंग छेड़ते हुए जल्द ही न्यू फॉर्म बिल के खिलाफ आंदोलन शुरू करने जा रही है. माना जा रहा है कि इस बैठक में उसी रणनीति पर चर्चा संभव है. आपको साथ ही इस बात से भी अवगत करा दें कि कृषि जुड़े दो विधेयकों के खिलाफ संसद से लेकर सड़क तक कड़ा विरोध विपक्ष की ओर से किया जा रहा है. वहीं इसमें किसान भी शामिल है.

कृषि बिल : सरकार का खेल बिगाड़ने के मूड में कांग्रेस, सोनिया ने सोमवार को बुलाई बैठक

विरोध के बावजूद लोकसभा में दोनों बिल गुरुवार को पारित हो गए हैं. अब यह बिल रविवार को राज्यसभा में पेश किए जाएंगे. विपक्ष जहां इसके ख़िलाफ़ हैं, तो वहीं सरकार उम्मीद जता रही है कि राजयसभा में भी उसे कामयाबी हासिल होगी.