उत्तर प्रदेश में बनेगी अब तक की सबसे शानदार फिल्म सिटी -योगी आदित्यनाथ

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 19, 2020
Yogi Aadityanath

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने हाल ही में वर्त्तमान परिस्थितियों को देखते हुए एक अच्छी खबर सभी लोगो को दी है। उन्होंने जनता को ऐसी खबर दी है जिसके बाद कई लोगों की खुशी के ठिकाने नहीं। दरअसल, योगी आदित्यनाथ ने एक अच्छे फिल्म सिटी बनाने की बात कही है। आपको बता दें उन्होंने बताया है कि फिल्म सिटी बनाने की जिम्मेदारी को लेकर प्रदेश अब पूरी तरह से तैयार है।

जिसके मुताबिक एक बहुत अच्छी फिल्म सिटी बनाई जाएगी योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सिटी के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस वे का क्षेत्र सबसे बेहतरीन होगा। यह फिल्म सिटी फिल्म बनाने वालों को एक सबसे अच्छा विकल्प देगी, साथ ही ये रोजगार सृजन की दृष्टि से भी एक अत्यंत उपयोगी प्रयास होगा। उन्होंने इस सिलसिले में यथाशीघ्र कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया है।

उत्तर प्रदेश में बनेगी अब तक की सबसे शानदार फिल्म सिटी -योगी आदित्यनाथ

ख़बरों के मुताबक, सरकारी आवास पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मेरठ मंडल मेरठ, हापुड़, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बुलन्दशहर जनपद) के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान समीक्षा करते हुए योगी ने कहा कि मेरठ और गाजियाबाद को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की योजना महत्वपूर्ण है। इसे शीघ्रता से प्रारंभ किया जाए।

साथ ही योगी ने गन्ना किसानों को हुए भुगतान की बात करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि नया पेराई सत्र प्रारंभ होने से पूर्व पिछला सारा बकाया भुगतान हो जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि नया पेराई सत्र प्रारंभ होने से पूर्व पिछला सारा बकाया भुगतान हो जाए।