नई दिल्ली : कोरोना महामारी भारत में हर दिन आतंक मचा रही है. स्थिति यह है कि अब प्रतिदिन भारत में एक लाख से अधिक नए केस सामने आ रहे हैं. अब तक देश की कई बड़ी हस्तियां कोरोना की चपेट में आई है, इन्हीं में एक नाम है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का. अमित शाह को कुछ दिन पहले कोरोना वायरस हुआ था, हालांकि इससे वे लड़कर स्वस्थ होकर घर लौटे थे. बता दें कि अमित शाह को इलाज के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अब अपना कोरोना का इलाज करने वाले चिकित्सक को पत्र लिखकर धन्यवाद दिया है. शाह और उनकी पत्नी द्वारा वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एवं सफदरजंग हॉस्पिटल के डॉक्टर सिद्धार्थ को पत्र लिखा गया है.
शाह ने पत्र में लिखा कि, भगवान की कृपा और आपकी कोशिशों के बलबूते मैं स्वस्थ घर लौट सका हूं. दो सप्ताह में आपने मेरी जिस तरह से मेरी सेवा की है, उसके लिए मैं नि: शब्द हूं. मैं और मेरा परिवार आपके सेवाभाव, समर्पण और करुणा के लिए सदा आपका ह्रदय से आभारी रहेगा. अमित शाह और उनकी पत्नी ने डॉक्टर सिद्धार्थ का धन्यवाद करते हुए लिखा कि आप इसी मनोयोग से मानवता और राष्ट्र की सेवा करते रहें.