इंदौर। मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड(Madhya Pradesh Khadi and Village Industries Board) द्वारा स्थानीय ग्रामीण हाट बाजार(Grameen Haat Bazaar) ढक्कन वाला कुंआ इंदौर में खादी प्रदर्शनी(Khadi Exhibition) का आयोजन किया जा रहा है। खादी प्रदर्शनी में मंगलवार 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला स्वसहायता समूह द्वारा उत्पादित मसाले, पापड़, विन्ध्यावैली प्रोजेक्ट से जुड़े सभी उत्पादों पर विशेष छूट दी जायेगी।
जानकारी देते हुए प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग, जिला पंचायत इंदौर हिरमल सिंह सस्त्या ने बताया कि खादी प्रदर्शनी में महिला दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक सुगम संध्या कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है। यह कार्यक्रम विशेष रूप से भारत रत्न स्व. सुश्री लता मंगेशकर के गीतों पर आधारित होगी।
must read: UP Exit Poll 2022: डबल इंजन की सरकार ने किया ‘खेला’, मिला प्रचंड बहुमत
प्रदर्शनी में देश के अन्य प्रान्तों से आए संस्थाओं द्वारा अपने उत्कृष्ट उत्पादों जैसे खादी वस्त्र, रेशम कपड़ा, साड़ियाँ, सूट आदि का विक्रय किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी 14 मार्च तक चलेगी। प्रदर्शनी में ग्राहकों को खादी वस्त्रों तथा अन्य उत्पादों पर विशेष रियायत दी जा रही है। प्रबन्धक खादी ग्रामोद्योग ने प्रदर्शनी में आये उत्पादों पर विशेष डिस्काउंट का लाभ देने की अपील की है।