कांग्रेस की नीयत में खोट, पीएम केयर्स फंड पर बहस पर बोले अनुराग ठाकुर

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 18, 2020

नई दिल्ली : शुक्रवार को लोकसभा में पीएम केयर्स फंड को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही एक दूसरे पर आक्रामक होती हुई नज़र आई. इस मसले पर जहां कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि, पीएम केयर्स फंड का नाम प्रधानमंत्री की संस्था से जुड़ा हुआ है, इस कारण यह अधिक उपयुक्त नहीं रहेगा. यदि यह फंड सार्वजनिक विश्वास के स्थान [पर कानून के माध्यम से बनाया होता तो यह और भी अधिक उपयोगी साबित होता.

मनीष तिवारी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर तीखा पलटवार किया और कहा कि, इसका विरोध महज विरोध के नाम पर है. इन्होने चुनाव हारा तो इवीएम पर सवाल खड़े किए. सरकार के जन-धन योजना, विमुद्रीकरण, तीन तलाक और जीएसटी का भी घोर विरोध किया गया. हर चीज में इन्हें कमी नजर आती है, जबकि खोट तो खुद इनकी नीयत में ही है.

केंद्रीय मंत्री ने आगे अपने भाषण में कहा कि, पीएम केयर्स फंड एक पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट है, जिसकी स्थापना भारत के लोगों के हित हेतु हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि, चर्चा तो इस पर भी होनी चाहिए कि आपने नेहरू-गांधी परिवार के लिए ट्रस्ट की स्थापना की, नेहरू और सोनिया गांधी पीएम नेशनल रिलीफ फंड के सदस्य रह चुके हैं.