J&K: राजधानी के लाल चौक पर बड़ा ग्रेनेड हमला, 1 नागरिक की मौत कई घायल

Akanksha
Published on:
encounter in jammu kashmir

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर (J&K) के लाल चौक पर एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि, यह हमला आज रविवार को श्रीनगर (Shreenagar) के लाल चौक के अमीरा कडाल इलाके में हुआ। आपको बता दें कि, रविवार को हुए इस हमले में 10 लोग घायल हो गए हैं। जिसके बाद अब घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया दिया गया है। सभी घायलों का यहां उपचार चल रहा है बताया जा रहा है कि, घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक श्रीनगर (J&K Grenade attack) के लाल चौक में एक संदिग्ध आतंकी द्वारा सुरक्षाबलों पर हमला हुआ है।

ALSO READ: IND vs SL Test Series: श्रीलंका को पारी और 222 रन से हराया, अश्विन के नाम हुआ ये रिकॉर्ड

हमले के दौरान आतंकी ने पुलिस और सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था और ग्रेनेड से हमला किया है। बताया जा रहा है कि, सेंट्रल कश्मीर के श्रीनगर जिले में हुए इस हमले में एक आम नागरिक की मौत हो गई है बल्कि 20 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। साथ ही एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, रविवार को आतंकियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों के संयुक्त दस्ते पर ग्रेनेड से हमला किया है। इस दौरान ग्रेनेड हमले में 10 लोग घायल हो गए और एक की मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि, इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और सैन्य ऑपरेशन शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि, 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले भी आतंकियों ने श्रीनगर के लाल चौक को अपना निशाना बनाते हुए यहां हमला किया था। वहीं आतंकियों के इस हमले में गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले एक जवान समेत तीन लोग घायल हो गए थे। इस हमले में भी आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किता था और इस बार भी ग्रेनेड को ही अपना हथियार बनाया।