प्लेस्टोर से google ने हटाया Paytm

Akanksha
Published on:
paytm

नई दिल्ली: ऑनलाइन पेमेंटिं ऐप Paytm को गूगल ने प्लेस्टोर से हटा दिया है। इसे प्लेस्टोर से हटाने की ब्झों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, पहले से Android स्मार्टफोन्स में इंस्टॉल्ड हुआ ऐप काम कर रहा है। कंपनी की तरफ से फिलहाल इस ऐप के Google Play Store से रिमूव किए जाने के बारे में कोई बयान नहीं आया है।

Paytm पेमेंट ऐप के अलावा कंपनी द्वारा डेवलप किए गए अन्य ऐप्स- Paytm for business, Paytm money, Paytm mall आदि Google Play Store पर अभी भी उपलब्ध हैं। Paytm को विजय शेखर शर्मा की कंपनी One97 Communication Ltd.ओन्ड करती है। इसमें चीन के Alibaba ग्रुप की भी फंडिंग लगी है।