पीएम मोदी ने जन्मदिन पर मांगा गिफ्ट, शेयर की ‘विश लिस्ट’

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 18, 2020
PM modi

नई दिल्ली: 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश-विदेश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। समाग के हर वर्ग ने उनकी दीर्घायु और सेहतमंद रहने की कामना की। इन बधाई संदेशों में आम आदमी से लेकर बड़े-बड़े राजनेता, बॉलीवुड हस्तियां, क्रिकेटर, विदेशी नेता सब शामिल थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देर रात एक ट्वीट कर सबका आभार जताया। रात 12.38 बजे ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि ‘पूरे भारत से, दुनिया भर से लोगों ने अपनी तरह की शुभकामनाएं दीं। मैं हर उस व्यक्ति का आभारी हूं जिसने मुझे शुभकामनाएं दीं। इन शुभकामनाओं से मुझे अपने नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में सेवा और काम करने की शक्ति मिलती है।’

एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने देशवासियों से गिफ्ट मांगा। उन्होंने लिखा, ‘बहुतों ने पूछा कि मुझे मेरे बर्थडे पर क्या चाहिए, इसलिए मैं अपनी विश लिस्ट बता रहा हूं। मुझे चाहिए कि आप मास्क पहनना जारी रखें और इसे कायदे से पहनें। सोशल डिस्टेसिंग फॉलो करें। दो गज की दूरी का हमेशा ध्यान रखें। भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। अपनी इम्यूनिटी बढ़ाएं और इस ग्रह को स्वस्थ बनाएं।’

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने इस अवसर पर अपने बधाई संदेश में भारत तथा रूस के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में मोदी के व्यक्तिगत योगदान की सराहना की। मोदी को लिखे पत्र में पुतिन ने कहा, ‘आपके 70वें जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाएं। मोदी की प्रशंसा करते हुए पुतिन ने कहा कि भारत के शासनाध्यक्ष के रूप में मोदी के कामकाज ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा और सम्मान दिलाया है।