बड़ी मुश्किल में फंसी यह मशहूर एक्ट्रेस, इस केस में नाम आने के बाद पहुंची हाई कोर्ट

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 17, 2020

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच के दौरान अपना नाम सामने आने के बाद एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह द्वारा दिल्ली उच्च न्यायलय का दरवाजा खटखटाया गया है. इस मामले में आज अदालत ने सुनवाई की.

बता दें कि एक्ट्रेस रकुल ने इस संबंध में अदालत में याचिका दायर की थी, जहां उन्होंने रिया चक्रवर्ती ड्रग केस से उन्हें जोड़ने वाली मीडिया रिपोर्ट्स पर रोक लगाने की मांग की. इस याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए दिल्ली उच्चन्यायालय के न्यायमूर्ति नवीन चावला द्वारा प्रसार भारती, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और भारतीय प्रेस परिषद को नोटिस थमाकर जवाब की मांग की गई है.

न्यायमूर्ति नवीन चावला ने अधिकारियों से कहा कि वे एक्ट्रेस की याचिका को अभिवेदन मानें. इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख़ के लिए 15 अक्टूबर का चयन किया गया है. अदालत ने उम्मीद जताते हुए कहा कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह से जुड़ीं ख़बरों को लेकर मीडिया में संयम बरता जाएगा.