कंगना का क्षत्राणी राग, बोलीं- सि‍र कटा सकती हूं, झुका नहीं सकती

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 17, 2020
Kangana Ranaut

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों काफी ज्यादा विवादों में गिरी हुई है वह जब से सोशल मीडिया पर आई है तब से ही हर बात पर अपनी राय जरूर देती है दरअसल महाराष्ट्र सरकार से चल रहे उनके पंखे पर कंगना सब पर सीधे निशाने साध रही है, वही कंगना ने हाल ही में जया बच्चन के बयान पर अपनी राय देकर सभी के जेहन में भूचाल मचा दिया था उन्होंने सीधे तौर पर जया बच्चन को ये कहा कि आपका बेटा फांसी के फंदे पर लटका होता क्या तब भी आप यही बात कहती।

आपको बता दें कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच चल रहे जुबानी विवाद अब काफी ज्यादा बढ़ चुका है वही कंगना पीछे हटने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है और महाराष्ट्र सरकार भी बैकफुट में जाति नजर आ रही है इन सबके चलते कंगना ने हाल ही में ट्विटर पर अपना बयान देते हुए यह चेतावनी दी है कि मैं एक मैं एक क्षत्राणी हूं, सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं।

राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा आवाज बुलंद करती रहूंगी। मान, सम्मान, स्वाभिमान के साथ जी हूं और गर्व से राष्ट्रवादी बनकर जीती रहूंगी। सिद्धांत के साथ नहीं कभी समझौता की हूं नहीं कभी करूंगी। जय हिंद। काफी ज्यादा प्रतिक्रिया और रीट्वीट किए जा रहे हैं। साथ ही इस ट्वीट को अब तक काफी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

आपको बता दे, ये बहस सुशांत सिंह केस को लेकर कंगना और शिवसेना के बीच शुरू हुई थी। ये बहस जुबानी बहस से शुरू होकर व्यापक रूप में बदल गई। जिसके बाद कंगना के करोड़ो के दफ्तर को भी चकना चूर कर दिया गया। वहीं दूसरी तरफ जब कंगना मुंबई आई थी तब अधिक संख्या में एयरपोर्ट पर शिवसेना के समर्थक उनका विरोध करने पहुंच गए थे।