Russia-Ukraine : यूक्रेन से लौटे बच्चों का इंदौर में स्वागत, PM मोदी को दिया धन्यवाद

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में कई देशों के नागरिक वहां फंस गए हैं। इनमें भारत से मेडिकल की पढ़ाई करने गए कई बच्चे भी शामिल है। यूक्रेन के दिन-ब-दिन बिगड़ते हालातों के बीच भारतीयों की वतन वापसी का सिलसिला भी जारी है। यूक्रेन से लौटे ऐसे ही कुछ बच्चों की अगवानी सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर एयरपोर्ट पर की। यूक्रेन से लौटे इन बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और कहा की तिरंगा लगाने के बाद उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई।

वही सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद दिया और कहा की ऐसी विपरीत परिस्थितियों में भी माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत के नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा जारी है और भारतीय सुरक्षित लौटेंगे ऐसा उन्हें पूर्ण विश्वास है।