आज यानी 26 फरवरी को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 6 साल पुरे हो गए हैं. इस ख़ास मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने एक अभियान की शुरुआत की है. इस बात की जानकारी केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दी है. बता दें कि, इस अभियान के चलते किसानों को फसल बीमा पॉलिसी की एक कॉपी सौंपी जाएगी. इस अभियान के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, सांसद शंकर लालवानी, भी शामिल हुए और उन्होंने अपने हाथो से किसानों को पॉलिसी की हार्ड कॉपी सौंपी
यह भी पढ़े – ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर सामने आया Kangna Ranout का रिएक्शन, इस अंदाज में की तारीफ
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस अभियान का नाम ‘मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ’ दिया गया है. इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री तोमर ने कहा कि, “एक महाअभियान है जो पूरे देश में शुरू होने जा रहा है. हम PMFBY के पॉलिसी दस्तावेजों को किसानों के हाथ में देंगे.” बता दें कि, आज यानी 26 फरवरी को नरेंद्र सिंह तोमर इस डोरस्टेप पॉलिसी वितरण अभियान की इंदौर से शुरुआत करेंगे.
यह भी पढ़े – Deepika Padukon का ग्लैमरस लुक फैंस को कर रहा दीवाना
इस अभियान में इंदौर जिले के सांवेर तहसील में करीब 20 हजार से ज्यादा किसान शामिल हुए. इस दौरान कृषि मेले में किसानों को ड्रोन के बारे में भी जानकारी दी गई. साथ ही खेती और किसानों के फायदे के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई.
मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ योजना के फायदे –
इस अभियान के तहत किसानों को ग्राम पंचायत/ग्राम स्तर पर फसल बीमा पॉलिसी की कॉपी दी जाएगी। बता दें कि यह अभी करीब 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित किया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि इस योजना के तहत हर श्रेणी के किसानों तक पहुंचा है और फसल बीमा के बारे में जागरूक करना है.