विमानक्षेत्र पर्यावरण प्रबंध समिति की बैठक में पक्षियों को विमान टकराव से बचाने को लेकर हुई चर्चा

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: February 25, 2022
Devi Ahilyabai Holkar Airport Indore

इंदौर। देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल इंदौर(Devi Ahilyabai Holkar Airport Indore) के ओल्ड टर्मिनल बिल्डिंग स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में शुक्रवार को संभागायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा(Divisional Commissioner Dr. Pawan Kumar Sharma) की अध्यक्षता में विमानक्षेत्र पर्यावरण प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में इंदौर एयरपोर्ट के निदेशक श्री रमेश कुमार, अपर कलेक्टर श्री पवन जैन सहित नगर निगम एवं इंदौर एयरपोर्ट से संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में विमानक्षेत्र में पर्यावरण प्रबंध एवं विमान संचालन के समय पक्षियों से टकराव के बचाव के विषय पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा बताया गया कि सिरपुर लेक के आसपास फैले कचरे से वहां पक्षियों कि क्राउडिंग अधिक मात्रा में होती है और उनकी विमान से टकराने की संभावना बढ़ जाती है। संभागायुक्त डॉ शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को सिरपुर लेक के आसपास एकत्रित हो रहे कचरे जल्द से जल्द हटाने के निर्देश दिए।

must read: IPL 2022 का बजा बिगुल, जनता भी ले सकेगी आनंद, जानें कब-कहा होंगे मैच

उन्होंने जवाहर टेकरी के समीप वेस्ट डंपिंग स्थान के पूर्नस्थापन करने के संबंध में भी चर्चा की। संभागायुक्त शर्मा ने निर्देश दिए कि इंदौर डीएफओ को विमानक्षेत्र पर्यावरण प्रबंध समिति का सदस्य बनाया जाए जिससे रनवे के आसपास स्थित फॉरेस्ट एरिया से संबंधित विषयों पर भी प्रभावी कार्य किया जा सकेगा।

संभागायुक्त डॉ शर्मा ने निर्देश दिए कि बिजासन मंदिर के पास रखे खुले डस्टबिन के स्थान पर क्लोज डस्टबिन रखे जाएं एवं उनकी नियमित साफ-सफाई की जाए जिससे वहां पर पक्षी एकत्रित ना हो। बैठक में रनवे एक्सटेंशन के फेस वन एवं फेस टू तथा मेट्रो संबंधित अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई।