Gangubai Kathiawadi के लिए आलिया की फीस उड़ा देगी होश, अजय ने चार्ज किए इतने करोड़

Pinal Patidar
Published on:

Gangubai Kathiawadi : आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मच अवेटेड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) को लेकर अब दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म में आलिया का किरदार सभी फैंस को बेहद ही पसंद आ रहा है। दरअसल, इस फिल्म में आलिया ने मुंबई की एक फेमस वेश्या का रोल अदा किया है। लेकिन इस फिल्म के लिए फिल्म के मेन किरदारों ने बहुत ही मोटी रकम ली है।

Gangubai Kathiawadi Starcast Fees: आलिया भट्ट ने अजय देवगन से भी ज्यादा  मोटी वसूली रकम, बाकियों के हाथ लगे कुल इतने

एक रिपोर्ट की माने तो हर किसी ने इस फिल्म के लिए लाखों-करोड़ों चार्ज किए है। वहीं इसके अलावा अजय देवगन भी लंबे समय बाद संजय लीला भंसाली के साथ काम कर रहे है। उन्होंने ने भी स्पेशल अपीयरेंस के लिए ही 11 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। इसके अलावा सीमा ने 20 लाख रुपये और शांतनु माहेश्वरी ने 50 लाख रुपये चार्ज किए हैं। बता दें शांतनु माहेश्वरी ने इस फिल्म से अपना बड़े पर्दे पर डेब्यू किया है। वहीं विजय ने फिल्म के लिए डेढ़ करोड़ रुपये इसके चार्ज किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गंगूबाई काठियावाड़ी का रोल अदा करने वाली आलिया भट्ट ने 20 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। वहीं हुमा ने इस पार्ट के लिए दो करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।

Also Read – Pension: अब पेंशन में आपको होगा बड़ा फायदा, आपके खाते में जुड़ेंगे इतने रुपए

Puspha के बाद बॉक्स ऑफिस पर बजेगा Gangubai Kathiawadi का डंका, कितना होगा  फर्स्ट डे कलेक्शन? - Gangubai Kathiawadi box office prediction day 1  collection film review tmov - AajTak

बता दे, बड़े पर्दे पर पहली बार आलिया ऐसे किरदार में दिखाई दे रही है। इस किरदार के साथ अजय देवगन का अंदाज भी देखने को मिला है। लगातार सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट के डायलॉग वीडियो और फोटो वायरल हो रहे है। साथ ही एक्टर-एक्ट्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन भी मिल रहे हैं। जिस वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी।

Mumbai: Kamathipura residents file plea in Bombay HC against 'Gangubai  Kathiawadi' makers to delete area's name from movie

गुजरात की गंगूबाई काठियावाड़ी वकीलों के परिवार से ताल्लुक रखती थी। कच्ची उम्र में ही वो एक लड़के के साथ भागकर मुंबई आ गई थी। मुंबई आने के बाद गंगू को सिर्फ धोखा ही मिला था लेकिन उसने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। देखते ही देखते 1960 के दशक में गंगूबाई काठियावाड़ी ने लोगों के बीच अपनी धाक जमा ली थी। कमाठीपुरा में वह गंगूबाई कोठेवाली के नाम से मशहूर थी। इस जगह पर कई ऐसे कोठे थे जिसकी निगरानी गंगूबाई ही करती थी। देखते ही देखते अंडरवर्ल्ड और राजनीति की दुनिया में भी गंगूबाई का दबदबा देखा गया था।

Also Read – Ukraine-Russia war: रूस के बाद अब यूक्रेन में China की घुसपैठ, लड़ाकू विमानों ने ताइवान में की एंट्री