सीएम शिवराज सिंह ने कमलनाथ पर निशाना साधा, कहा- वो बोले हम ऐसे मुख्यमंत्री थोड़ी हैं जो गली-गली फिरें

Akanksha
Published on:
shivraj singh

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को मध्यप्रदेश के भिंड जिले के गोहद विधानसभा क्षेत्र में 450 करोड़ और दतिया जिले के भांडेर विधानसभा क्षेत्र में 164 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस अवसर पर सीएम चौहान ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज देते हुए कहा कि, वो तो बंगाल से आए थे। दिल्ली में रहते थे। हमने कई बार कहा कमलनाथ जी कभी बाहर निकलो, जनता कष्ट में हैं, बाढ़ आ गई, सूखा पड़ गया। वो बोले हम ऐसे मुख्यमंत्री थोड़ी हैं जो गली-गली फिरें, हम तो यहीं बंगले में बैठकर देख लेते हैं।

साथ ही सीएम चौहान ने कहा कि,” भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बनाने वाले कमल नाथ और दिग्विजय सिंह सिंधिया पर अंगुली उठाते हैं। उन्होंने पूर्व मंत्री गोविंद सिंह के संबंध में कहा कि,नदी बचाओ, नदी बचाओ… ऐसे निकले कि गोहद से पानी का दफ्तर ही उठाकर ले गए। गोहद से जल संसाधन का दफ्तर उठाकर दूसरे जिले में लेकर चले गए। यह गोहद के साथ गद्दारी है।” इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने घोषणा की कि गोहद के मालनपुर की फैक्टरियों में 75 फीसद तक स्थानीय युवाओं को रोजगार की व्यवस्था करेंगे।

साथ ही राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा,”कांग्रेस ने कहा था कि किसान का कर्ज हम 10 दिन में माफ कर देंगे, नहीं तो मुख्यमंत्री को बदल देंगे। आज मैं पूछना चाहता हूं कि गद्दार यदि कोई है तो वो कमलनाथ और दिग्विजय सिंह हैं, जिन्होंने किसानों का कर्ज आज तक माफ नहीं किया। उनको सबक सिखाने का समय आ गया है। मैं गारंटी से कह रहा हूं यह चुनाव होने दो, उसके बाद ये मध्य प्रदेश से रवाना होकर दिल्ली जाएंगे और वापस नहीं आएंगे।”