KVS Recruitment : देशभर के केंद्रीय विद्यालय में निकली बंपर नौकरी, ऐसे करें आवेदन

Share on:

KVS Recruitment : देशभर के केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) कई पदों पर बंपर नौकरियां (Sarkari Naukri) निकाली गई है। ऐसे में जो भी केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) में नौकरी करने की इच्छा रखता है वो इन पदों के लिए आवेदन कर सकता है।

बताया जा रहा है कि देशभर के केंद्रीय विद्यालय में हाल ही में टीचिंग और नॉन टीचिंग सहित PRT, TGT, PGT, योग टीचर, स्पोर्ट्स टीचर, डांस / म्यूजिक टीचर, स्पेशल एजुकेटर, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, कंसल्टेंट, नर्स, डॉक्टर, DEO के पदों पर भर्ती निकाली गई है।

Must Read : बाजार के Kajal से आंखों को हो सकते है ये नुकसान, घर पर इस ट्रिक से बनाए…

जिनके लिए आवेदन की मांग की गई है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है वो केंद्रीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। ऐसे में वॉक इन इंटरव्यू के तहत भर्ती की जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवार इन दी गई लिंकों के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है।

KVS Recruitment के लिए ये है आवेदन करने का Direct Link –

Kendriya Vidyalaya RK Puram

Kendriya Vidyalaya Kolkata

Kendriya Vidyalaya Rayagada

Kendriya Vidyalaya Delhi

Kendriya Vidyalaya Ambala Cantt

Kendriya Vidyalaya WB

Kendriya Vidyalaya Jammu

KVS Recruitment आवेदन की तारीख –

Kendriya Vidyalaya RK Puram में इंटरव्यू के लिए तारीख 24 से 26 फरवरी तक ही है।
Kendriya Vidyalaya Kolkata में इंटरव्यू के लिए तारीख 01 से 02 मार्च तक ही है।
Kendriya Vidyalaya Rayagada में इंटरव्यू के लिए तारीख 26 मार्च है।
Kendriya Vidyalaya Delhi में इंटरव्यू के लिए तारीख 22 फरवरी है।
Kendriya Vidyalaya Ambala Cantt में इंटरव्यू के लिए तारीख 26 फरवरी है।
Kendriya Vidyalaya WB में इंटरव्यू के लिए तारीख 25 से 26 फरवरी तक है।
Kendriya Vidyalaya Jammu में इंटरव्यू के लिए तारीख 18 फरवरी है।

KVS Recruitment के लिए पद विवरण –

टीचिंग और नॉन टीचिंग

KVS Recruitment के लिए योग्यता –

PGT – उम्मीदवार का बीएड के साथ प्रासंगिक विषय में 50% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
TGT – इसके साथ ही उम्मीदवार का प्रासंगिक विषय में 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट और B.Ed की डिग्री होनी अनिवार्य है। CTET क्वालीफाई होना अनिवार्य है।
PRT- इस पद के लिए उम्मीदवारों को 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए। वहीं बेसिक टीचिंग ट्रेनिंग का डिप्लोमा या एलिमेंट्री एजुकेशन में ग्रेजुएट या डिप्लोमा होना चाहिए।

KVS Recruitment के लिए सैलरी –

PGT: 32500 रुपए
TGT: 31250 रुपए
PRT: 26250 रुपए
नर्स @750/दिन
कोच: 26250 रुपए
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर: 26250 रुपए

KVS Recruitment के लिए चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।