कोरोना आउट ऑफ़ कंट्रोल, 47 लाख के पार कुल केस

Akanksha
Published on:
corona cases

नई दिल्ली: देश में कोरोना का संक्रमण आउट ऑफ़ कंट्रोल होता जा रहा है। भारत में कोरोना के कुल मामले 47 लाख के पार पहुंच गया है, जबकि कोविड की चपेट में आकर 78 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। लगातार बढ़ रहे मामलों के चलते भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है। राज्यों की बात करें तो देश के महाराष्ट्र राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज हैं।

देश में लगातार हर दिन 90 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामलों की पुष्टि हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 94,372 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1114 मरीजों की मौत हुई है।

उत्तर प्रदेश में शनिवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6846 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह राज्य में ऐक्टिव मामलों की कुल संख्या 67,955 हो गई है। इसके अलावा 2,33,527 मरीज पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। राज्य में रिकवरी का प्रतिशत 76.35 हो गया है।

झारखंड में शनिवार को कोरोना संक्रमित 1 हजार 420 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 60460 हो गई है। जबकि प्रदेश में कोविड-19 से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 542 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अब तक 45074 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 4,321 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 28 मरीजों की मौत दर्ज हुई है। शहर में अब कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2,14,069 तक पहुंच गई है। दक्षिण भारत में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कर्नाटक में 24 घंटे में 9140 मामले सामने आए. जिसमें से करीब साढ़े तीन हजार मरीज सिर्फ बेंगलुरु में हैं। जबकि आंध्र प्रदेश में 24 घंटे में करीब 10 हजार मामले सामने आए हैं।