आपके फोन में भी है ये 17 apps, तो तुरंत करें डिलीट

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 12, 2020
Dangerous mobile apps

नई दिल्ली: स्मार्टफोन और इंटरनेट के ज्यादा इस्तेमाल से इन दिनों साइबर क्राइम का ख़तरा बहुत बढ़ गया है। इसी को देखते हुए जुले से लेकर अभी तक गूगल ने प्ले स्टोर से 17 वायरस इंफेक्टेट ऐप्स को डिलीट किया है। इसमें से 11 ऐप्स को जुलाई के महीने में और बाकी 6 ऐप्स को पिछले हफ्ते हटाया गया है। दरअसल, इन एप्स में नया वेरिएंट मैलवेयर जोकर पाया गया थम जिसके बाद गूगल ने इन्हें हटा दिया है।

चेक पॉइंट के रिसर्चर्स ने जुलाई में 11 ऐप्स को स्पॉट किया था, जो वायरस से प्रभावित पाई गईं। रिपोर्ट को मुताबिक गूगल इन ऐप्स को 2017 से ट्रैक कर रहा था। 11 ऐप्स को डिलीट करने के बाद ये खतरनाक जोकर मैलवेयर गूगल प्ले स्टोर की 6 नई ऐप में पाया गया, जिसे हटा दिया गया है।

साइबर सिक्योरिटी फर्म Pradeo के मुताबिक प्ले स्टोर से हटाने से पहले इन 6 ऐप्स को करीब दो la बार डाउनलोड किया गया है। यदि आपके पास भी इनमें से कोई ऐप मोबाइल में इनस्टॉल हो तो, तुरंत देलेट कर दें।

  • com.imagecompress.android
  • com.contact.withme.texts
  • com.hmvoice.friendsms
  • com.relax.relaxation.androidsms
  • com.cheery.message.sendsms
  • com.peason.lovinglovemessage
  • com.file.recovefiles
  • com.LPlocker.lockapps
  • com.remindme.alram
  • com.training.memorygame
  • Safety AppLock
  • Convenient Scanner 2
  • Push Message- Texting & SMS
  • Emoji Wallpaper
  • Separate Doc Scanner
  • Fingertip GameBox