Rakhi Sawant : अजीब गरीब कारनामों के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। अक्सर आपने देखा होगा राखी बॉलीवुड (Bollywood) में किसी न किसी कारण से चर्चा में आ ही जाती है, जिसके कारण लोग उन्हें और ज्यादा ट्रोल करने लगते है और आए दिन वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोज और वीडियो शेयर कर इंटरनेट पर धमाल मचा देती हैं।
अब एक बार फिर राखी सावंत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, राखी सावंत की मैरिड लाइफ फैंस के लिए एक सवाल बन गई है। पहले राखी ने सीक्रेट वेडिंग की फिर बिग बॉस 15 में आने के बाद राखी के पति दुनिया के सामने आए। वहीं राखी ने रविवार को अपने पति से अलग होने का ऐलान किया था। तो अब वह बच्चे की प्लानिंग कर रही है।
Also Read – Pension: मार्च के बाद आपकी पेंशन पर लग सकती है रोक, ये है वजह
दरअसल, राखी ने एक इंटरव्यू में बताया कि मैं अभी भी रितेश से प्यार करती हूं। उनके आने का इंतजार मुझे हमेशा रहेगा। साथ ही राखी ने अपने रिश्ते के टूटने की वजह बताई और कहा, अलग होने के लिए रितेश ने कहा, क्योंकि उनके लीगल इश्यू काफी बढ़ गए हैं। इसके अलावा राखी ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि उन्होंने और रितेश ने 2022 में बच्चा पैदा करने की प्लानिंग की थी। लेकिन अभी कैसे?
राखी ने बताया कि रितेश के जाने पर उन्हें काफी दुख हो रहा है। वहीं मेरी मां भी काफी रोईं। हालांकि, राखी सावंत की शादी फैंस के लिए एक मिस्ट्री बन चुकी है। फैंस तो समझ ही नहीं पा रहे हैं कि राखी सावंत की मैरिड लाइफ आखिर इतनी कॉम्प्लिकेटेड क्यों है। जानकारी के लिए बता दें बिग बॉस 15 का फिनाले 2 दिनों तक चला था, जिसमे रितेश और राखी भी पहुंचे थे। यहां दोनों ने साथ में परफॉर्म भी की थी। वहीं बिग बॉस 15 के बाद रितेश और राखी के रिश्ते में दरार आ गई।