Valentine Day : शिवसैनिकों के लपेटे में मत आ जाना बाबू शोना, वरना टूट जाएगा हर एक कोना

Piru lal kumbhkaar
Updated:

भोपाल। 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के अवसर पर कई प्रेमी जोड़े अपने प्यार का इजहार करने की फिराक में रहते हैं। लेकिन अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शिवसेना ने अलग ही तैयारी कर रखी हैं।

भोपाल में शिवसेना ने पब, रेस्टोरेंट, होटल संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि वैलेंटाइन डे के नाम पर हम किसी भी प्रकार की अय्याशी को स्वीकार नहीं करेंगे। और ऐसे किसी भी आयोजन को न करने की चेतावनी दे दी।

must read: देर रात तक जागने या रात में फोन use करने से होते हैं ये नुकसान, हो जाइये सतर्क

वहीं शिवसेना कार्यकर्ताओं ने लवर्स को मजा चखाने के लिए कालिका शक्ति पीठ मंदिर में पूजा भी की। साथ ही वेलेंटाइन डे मनाने वाले ऐसे युवाओं को भी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि-

अगर कोई पार्क में करते दिखा बाबू और शोना,
तो तोड़ देंगे हम आपके शरीर का कोना, कोना।

शिव सैनिकों ने कहा कि जो भी युवक-युवतियां वैलेंटाइन डे मनाते मिलेंगे, उनकी मौके पर ही शादी कराई जाएगी और ढोल-बाजे के साथ बाराता निकाली जाएगी।