Breaking: Gurugram में अचानक गिरा अपार्टमेंट का एक हिस्सा, 2 की मौत

Share on:

नई दिल्ली। साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) के पॉश सेक्टर-109 की रिहायशी सोसाइटी में 6वीं मंजिल का लेंटर गिरने से बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि, यह मामला Chintels Paradiso हाउसिंग कॉम्प्लेक्स का है, जिसके ब्लॉक D टॉवर की 6वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट के कमरों में रिनोवेशन का काम चल ही रहा था। इसी दौरान अचानक छठवें फ्लोर से लेंटर गिरते ही ग्राउंड फ्लोर तक के सभी लेंटर भरभरा का गिरते चले गए। वही अचानक हुए हादसे में 2 मजदूरों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जबकि 4 से 7 लोग मलबे के नीचे दबे होने की संभावना है।

ALSO READ: उज्जैन में बड़ी कार्यवाही : सांवरिया सेठ रेस्टोरेंट पर मिला नकली मिल्क केक

साथ ही इस भयानक हादसे के तुरंत बाद दमकल विभाग के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक हादसे की वजह सामने नहीं आ पाई है। यह मामले की तफ़्तीश के बाद ही साफ हो पाएगा, लेकिन शुरुआती जांच में बिल्डिंग में घटिया मटीरियल इस्तेमाल किए जाने जैसी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। वहीं, मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने बचाव कार्य करने सहित Chintels Paradiso बिल्डर से जुड़े जिम्मेदारों से जानकारी ले पूछताछ शुरू कर दी है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1491810476510294016?s=20&t=sX65_Hi_cc1TJdEgCnVYVw

वहीं हादसे के चश्मदीदों के मुताबिक, इस खौफ़नाक हादसे में दो मजदूरों की मलबे में दबने मौत की खबर भी सामने आ रही है, जबकि दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है।