Neemuch News: कलेक्ट्रेट चौराहे पर हुआ एक्सीडेंट, कार से टकराकर 20 फीट दूर गिरी छात्राएं

Akanksha
Published on:

नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच (Neemuch) में तेज रफ्तार से आ रही कार ने एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी दी। आपको बता दें कि, इस हादसे में दोनों छात्राएं स्कूटी समेत उछलकर 20 फीट दूर जा गिरी। बताया जा रहा है कि, यह हादसा कलेक्ट्रेट चौराहे (Neemuch collectrate square) के पास बुधवार दोपहर को हुआ। दोपहर को गोमाबाई मार्ग पर रिया पुत्री रविंद्र कुमार कांठेड़ (18) निवासी स्कीम नंबर 34 और श्रद्धा पुत्री राधावल्लभ मंडोवरा (20) निवासी विकास नगर अपनी स्कूटी से कॉलेज से घर की ओर जा रही थी।

कलेक्ट्रेट चौराहे पर जैसे ही स्कूटी सवार युवतियों ने यू टर्न लिया तभी बिना नंबर की तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी से टकराने के बाद कार बिजली के खंभे से टकराई और फिर फुटपाथ पर खड़ी बोलेरो और अन्य कारों से टकरा गई। इससे तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं दुर्घटना की सूचना पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना में घायल दोनों छात्राओं को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। साथ ही इस घटना का वीडियो भी सामने आया। इस वीडियो को देख सबकी आंखे फटी रह गई।

ALSO READ: Indore News : गुम नाबालिग को पुलिस थाना बाणगंगा नें 06 घण्टे में ढूंढा

वीडियो में देखा जा सकता है कि, लड़की स्कूटी से रोड पार कर रही है और इसी दौरान तेज रफ़्तार कार आई। ऐसे में दोनों की टक्कर हो गई और स्कूटी पर बैठी लड़कियां दूर जा गिरी।