इंदौर। गुजरात टूरिज्म(Gujarat Tourism) को इंदौर की धरती इतनी पंसद आई है कि अब यहां ऑफिस खोलने(Gujarat Tourism office in Indore) तक का फैसला ले लिया है। बताया गया है कि बीते पांच माह के दौरान टूरिज्म के अफसरों ने लगभग दो बार इंदौर आकर मौका मुआयना किया है और अब इंदौर में ऑफिस(office in Indore) खोलने की तैयारी है।
भोपाल में था विचार
जानकारी मिली है कि पहले भोपाल में ऑफिस खोलने का विचार गुजरात टूरिज्म(Gujarat Tourism) का था लेकिन अब इंदौर में ही अपना ऑफिस खोलने का मन बनाया गया है। बताया गया है कि अधिकारियों ने इंदौर के साथ ही भोपाल में भी चक्कर काटे, परंतु अंततः इंदौर पर ही आकर नजर टिका दी गई है।
हर तरह से बेहतर माना इंदौर को
सूत्रों ने बताया कि गुजरात टूरिज्म के अफसरों ने प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर को अपने काम-काज के लिए बेहतर माना है। हालांकि भोपाल में भी अधिकारियों ने ऑफिस खोलने के लिए जगह देखी थी, परंतु इंदौर अधिकारियों को जम गया। बताया गया है कि गुजरात टूरिज्म के अधिकारियों ने मध्यप्रदेश टूरिज्म के अधिकारियों को साथ में लेकर स्थान देखे है।
अभी स्थान तय होना शेष है लेकिन माना जा रहा है कि इसी माह ऑफिस को सेट कर दिया जाएगा। बताया यह भी गया है कि इंदौरी भिया जैसी इंदौर की ठेठ भाषा अधिकारियों को पंसद आई है।
इंदौर से अधिक उम्मीद
मप्र टूरिज्म के अधिकारियों की यदि माने तो गुजरात जाने वाले पर्यटकों की संख्या इंदौर में अधिक है, इसलिए यदि यहां ऑफिस खोला जाता है तो अधिक संख्या में पर्यटक मिलने की उम्मीद भी है। इसके अलावा मध्यप्रदेश व गुजरात भी एक दूसरे से सटे हुए है और इस कारण इंदौर के साथ ही अन्य शहरों से भी गुजरात लोग आते जाते रहते है इसलिए गुजरात टूरिज्म के अधिकारी प्रदेश में ही पर्यटकों को ढूंढ रहे है।