इंदौर में 60 वर्ष अधिक आयु के 23 मरीजों सहित कुल 74 मरीजों ने कोरोना को किया परास्त

Share on:

इंदौर 8 सितंबर। इंदौर में कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों को शासकीय तथा निजी चिकित्सालयों में इलाज की उत्कृष्ट सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। इसके फलस्वरुप बड़ी संख्या में मरीज कोरोना को परास्त कर रहे हैं। कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों में हर आयु वर्ग के मरीज शामिल हैं। इंदौर में आज अरबिंदो हॉस्पिटल से 74 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज मरीजों में 60 वर्ष से अधिक आयु के 23 मरीज शामिल हैं। अरबिंदो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मरीजों में अधिकांश इंदौर के हैं। साथ ही शेष मरीजों में देवास, ग्वालियर, झाबुआ, गुना, धार, मंदसौर, नीमच, खरगौन आदि जिलों के भी मरीज शामिल हैं। डिस्चार्ज हुए मरीजों ने कृतज्ञता व्यक्त करते हुए डाक्टरों, नर्सों, अन्य स्टाफ को धन्यवाद दिया और शासन-प्रशासन का भी आभार माना। डिस्चार्ज हुए मरीजों ने अस्पताल से विजयी भाव से विदाई ली। अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें स्वस्थ जीवन और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ विदाई दी। इंदौर में शासकीय तथा अशासकीय अस्पतालों में इलाज के लिये किये गये बेहतर इंतजाम के परिणाम मिल रहे हैं।