बीमारी के चलते शूटिंग पर लौट रहे हैं संजय दत्त, शमशेर के सेट पर जल्द करेंगे वापसी

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 7, 2020

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इन दिनों अपनी बीमारी को लेकर काफी ज्यादा परेशान चल रहे है वहीं उनका परिवार भी उनकी बीमारी को लेकर काफी चिंतित है। जैसा की आप सभी को पता है संजय दत्त ने 11 अगस्त 2020 को अपने लंग कैंसर से पीड़ित होने की खबर अपने फैंस से शेयर की थी। जिसके बाद से ही वह लगातार अस्पताल के चक्कर लगा रहे है। वहीं वह अपने फैंस से लगातार सोशल मीडिया पर जुड़े हुए है। जब संजय दत्त के फैंस को उनकी बीमारी के बारे में पता चला तो वह सभी बेहद दुखी हो गए।

https://www.instagram.com/p/CDvzBVAnKnx/

वहीं अब खबर आ रही है कि संजय दत्त फिल्मों की शूटिंग के लिए वापस लौट रहे हैं। ये खबर जानकार फैंस बेहद खुश हो जाएंगे। आपको बता दे, संजय दत्त रणबीर कपूर के साथ जल्द ही फिल्म शमशेर की शूटिंग में वापसी करने जा रहे हैं। जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी। जानकारी के अनुसार संजय दूत ने हाल ही में कीमो थेरेपी ली है। वह अब तेजी से अपनी बीमारी में रिकवरी कर रहे है। वैसे तो वह अपनी बीमारी का इलाज करवाने के लिए विदेश जाने वाले थे लेकिन फिल्मों की शूटिंग के कारण वह अब बाद में जाएंगे।

https://www.instagram.com/p/BwHn0jKDE9-/

अभी हाल ही में उन्होंने अपनी बची हुई फिल्मों को पूरा करने का फैसला लिया है। बता दे, संजय दत्त ने लंग कैंसर के पता चलने पर डॉ. जलील पारकर से कंसल्ट किया है और अमेरिका के एक्सपर्ट से सेकेंड ओपिनियन लिया है। वहीं इन सबके बीच मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में संजय दत्त का इलाज चल रहा है वह आए दिन घर के बाहर स्पॉट किए जा रहे है। अब अगर उनकी बची हुई फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही सुपरहिट फिल्म केजीएफ चेप्टर 2, रणबीर कपूर संग शमशेरा, भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में नजर आएंगे।