म्यांमार में सुरक्षा बलों के हमले में 82 प्रदर्शनकारियों की मौत, राइफल ग्रेनेड का किया इस्तेमाल

Share on:

म्यांमार में सुरक्षा बलों ने सैन्य तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सुरक्षा बलों ने राइफल ग्रेनेड का इस्तेमाल किया, जिसमें 82 लोग मारे गए, जिसके बाद सैन्य शासन के प्रवक्ता ने नेपीता में सुरक्षा बलों की कार्रवाई का बचाव किया है.

सोशल मीडिया पर जारी रिपोर्ट में कहा गया कि म्यांमार में स्थित बागो में सरकारी सुरक्षा बलों और पुलिस ने यह कार्रवाई की है। सिस्टेंट एसोसिएशन फॉर पोलिटिकल प्रीजनर्स (एएपीपी) ने दावा किया है कि सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार की रात और शुक्रवार को बागो कस्बे में 80 से अधिक तख्तापलट विरोधी प्रदर्शनकारियों की हत्या कर दी,

‘बागो वीकली जर्नल ऑनलाइन’ ने भी सूत्रों के हवाले से बताया कि इस कार्रवाई में शहर के मुख्य अस्पताल में कई लोगों की मौत हुई है। सुरक्षा बलों ने इस सप्ताह तीसरी बार प्रदर्शनकारियों पर घातक बल प्रयोग किया है। बता दें कि ये प्रदर्शनकारी सैन्य तख्तापलट का विरोध करते हुए लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सूकी की रिहाई की मांग कर रहे थे.

प्रदर्शन में हताहत हुए लोगों का रिकॉर्ड रखने वाले संगठन ‘असिस्टेंट एसोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रिजनर्स’ ने बताया कि एक फरवरी को तख्तापलट के बाद से बृहस्पतिवार तक प्रदर्शनकारियों पर सैन्य कार्रवाई में कम से कम 614 लोग मारे जा चुके हैं.