सातवां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इस दिन किया जाएगा डीए में बढ़ोतरी का ऐलान!

diksha
Published on:

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. जल्दी उनकी सैलरी में बड़ा इजाफा होने वाला है. खबरों के मुताबिक इस बार DA में 6% की वृद्धि होने वाली है जिसके चलते सैलरी में अच्छा खासा उछाल होगा.

अब तक आई रिपोर्ट्स के मुताबिक AICPI Index के जो आंकड़े सामने आए हैं उसे क्लियर हो गया है कि DA में कितनी बढ़ोतरी होने वाली है. यह भी सामने आया है कि 3 अगस्त को कैबिनेट की बैठक में DA Hike का ऐलान हो सकता है. AICPI Index लगातार बढ़ता हुआ देखा जा रहा है. अप्रैल के बाद मई के आंकड़ों में 1.3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.

मई के महीने AICPI Index बढ़कर 129 पर आ गया है. जिसके बाद यह तय हो गया है कि कर्मचारियों के DA में 6 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. AICPI Index के उनके आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं लेकिन उम्मीद यही है कि यह बढ़े हुए ही रहेंगे. जनवरी में ये आंकड़ा 125.1 था जो फरवरी में 125, मार्च में 126 और अप्रैल में 127.7 पहुंच गया था.

Must Read- CUET 2022: जारी किए गए एडमिट कार्ड, यहां देखें डाउनलोड करने का तरीका

अगर केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी होती है तो अब यह आंकड़ा 34 से बढ़कर 40 पर पहुंच जाएगा. इस फैसले के बाद 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनर को लाभ मिलने वाला है. बढ़ती महंगाई के बीच DA Hike कर्मचारियों को बड़ी राहत देगा.

बता दें कि महंगाई भत्ता कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को मिलने वाली सैलरी का एक अहम हिस्सा होता है. यह उन्हें उनके वेतन पर मुद्रास्फीति के प्रभाव को मेंटेन करने के लिए दिया जाता है.7th Pay Commission की ओर से साल में दो बार जनवरी और जुलाई में DA Hike किया जाता है.

DA Hike के बाद कर्मचारियों को उनकी सैलरी पर मिलने वाले लाभ की बात की जाए तो 18000 मूल वेतन पर फिलहाल 6120 रूपए महंगाई भत्ता मिलता है, जो डीए में बढ़ोतरी के बाद 7200 रुपए प्रति महीने पर पहुंच जाएगा. जिससे 1 महीने में 1080 रूपए की बढ़त के साथ साल में 12960 रुपए की वृद्धि होगी.