केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के लिए बड़ी खुशखबरी है. यदि आप भी अपने 18 महीने के रुके हुए एरियर (18 months da arrears) का बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं तो इस पर बड़ा अपडेट सामने आया है. चलिए जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी। केंद्रीय कर्मचारियों और लाखों पेंशनर्स (7th Pay Commission) को आशा है कि सरकार नए वर्ष में महामारी के बीच रोके गए 18 माह के DA एरियर (DA Arrear) की सौगात दे सकती है. इस वर्ष बजट के बाद सरकार इस रकम को कर्मचारियों के अकाउंट में जारी कर सकती है.
कैबिनेट सचिव को लिखा लेटर
नेशनल काउंसिल के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा ने इसको लेकर कैबिनेट सचिव को एक लेटर लिखा है, जिसमें कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आर्थिक संकट के कारणों से कर्मचारियों के DA को रोका जा रहा है, लेकिन हालातों में इम्प्रूवमेंट होने पर इस रकम को कर्मचारियों के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
Also Read – केंद्रीय कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना पर सरकार का बड़ा अपडेट, सामने आई नई डिटेल
अधिकारियों के बीच हुई बातचीत
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, इस एरियर को लेकर कर्मचारियों की ओर से कई बार मांग उठाई जा चुकी है. इसके साथ ही वित्त मंत्रालय और संबधित विभाग के अधिकारियों के मध्य कई बार बातचीत हो चुकी है और माना जा रहा है कि सरकार नए वर्ष में इस धनराशि को सीधे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकती है.
सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली सूचना के अनुसार, केंद्र सरकार काफी वक्त से इस मामले को लेकर कोई बड़ा निर्णय ले सकती है. फिलहाल सरकार की तरफ से कोई भी स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है और न ही इस रकम को देने से लेकर किसी भी प्रकार का कोई सिंग्नल दिया गया है. आशा है कि कर्मचारियों की निरंतर डिमांड की वजह से सरकार शीघ्र ही इसका भुगतान कर सकती है.
3 किस्तों में किया गया था फ्रीज
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को यह पैसा 3 किस्तों में मिल सकता है. इस पैसे को 3 किस्तों में ही फ्रीज किया गया था. कोविड-19 महामारी के बीच केंद्र सरकार के कर्मचारियों का जनवरी 2020 से जून 2021 तक का DA नहीं मिला है.
कितना मिल सकता है पैसा?
सरकार की ओर से यदि केंद्रीय कर्मचारियों के DA का बकाया पैसा देने पर सहमति बनती है तो उनके अकाउंट में मोटी धनराशि आने की भी आशा है. स्तर-3 पर कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 से 37,554 रूपए के मध्य होने की आशा है. इसी प्रकार स्तर-13 या स्तर-14 के कर्मचारियों का DA एरियर 1,44,200 रूपए से 2,18,200 रूपए तक हो सकता है.
Also Read – NRI सम्मेलन में अरबों रुपए खर्च करने के बाद भी कलाकारों को नहीं मिला हक का पैसा – संजय शुक्ला