दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना के 781 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में 24 घंटे में 465 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. इस दौरान कोरोना से 2 लोगों की मृत्यु भी हुई है. दिल्ली में अभी मंगलवार तक कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2,862 है. इसके साथ ही और पॉजिटिविटी रेट 6.40 है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को 781 नए मामले सामने आए हैं. इसमें दो रोगियों की मौत हुई है. सवास्थ्य विभाग द्वारा जारी बयान में संक्रमण दर 6.40 प्रतिशत बताई गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,49,736 हो गई, जबकि मृतकों की तादाद 26,305 तक पहुंच गई है.आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले 12,209 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई. कोरोना संक्रमण के शिकार मरीजों का उपचार किया जा रहा है. इन मरीजों की संख्या 2,862 है. वहीं दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई है. चिकित्सकों का कहना है कि लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं और इसे देखते हुए लोग भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचें. मास्क का हर समय उपयोग किया जाए.