इंदौर : डॉ हेडगेवार स्मारक समिति के तत्वाधान में 72 वा गणतंत्र दिवस प्रतिवर्षानुसार समिति के कार्यालय 76, रामबाग , इन्दौर में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस गरिमामयी कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रचारक श्री प्रकाश जी सोलापुरकर एवं विभाग संघचालक माननीय श्री शैलेंद्र जी महाजन द्वारा ध्वज फहराया गया।कार्यक्रम में डॉ हेडगेवार स्मारक समिति के अध्यक्ष श्री ईश्वर जी हिंदूजा एवं सचिव श्री राकेश जी यादव , मध्य क्षेत्र ग्राम विकास प्रमुख श्री गिरीश जी जोशी , आरोग्य भारती मध्य क्षेत्र के संगठन मंत्री श्री भोले नाथ जी , श्री गिरीश देव पुजारी जी , संस्कृत भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री प्रमोद जी पण्डित , मालवा प्रांत के सह कार्यवाह विनीत जी नवाथे , सहित अनेक स्वयंसेवक उपस्थित रहे।राष्ट्रगीत के पश्चात वरिष्ठ प्रचारक प्रकाश जी ने संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र हमें अनेक संघर्षों के पश्चात मिला है। संविधान के बनने की प्रक्रिया की उन्होंने विस्तार से जानकारी दी तथा बताया कि संविधान की प्रथम कृति हस्तलिखित थी। बाबा साहब अम्बेडकर जी ने जो संविधान हमें दिया उसी के अनुरूप आज हम एक सुदृढ़, सशक्त, समरस एवं सक्षम राष्ट्र के निर्माण को मूर्त रूप दे रहे हैं।
डॉ हेडगेवार स्मारक समिति के तत्वाधान में हर्षोल्लास के साथ मना 72 वां गणतंत्र दिवस
Shivani Rathore
Published on: